जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि मुख्यमंत्री, उ0प्र0, योगी आदित्यनाथ जी, दिनांक 8 फरवरी 2019 को जनपद महराजगंज से 14 बजे हेलीकाप्टर द्वारा चलकर 14ः45 बजे पुलिस लाइन जौनपुर पहुंचेगे। 14ः50 बजे हेलीपैड पुलिस लाइन जौनपुर से कार द्वारा चलकर 14ः55 बजे टी0डी0कालेज जौनपुर पहुंचकर वहां आयोजित कार्यक्रम सम्मिलित होगे। 16ः30 बजे कार्यक्रम स्थल टी0डी0कालेज जौनपुर से कार द्वारा प्रस्थानकर 16ः35 बजे हेलीपैड पुलिस लाइन पहुंचेगे। वहां से 16ः40 बजे हेलीकाप्टर से एयरपोर्ट वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।
Tags
Jaunpur