अमित शाह के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी
15 जिलों के 28 हजार 105 बूथ अध्यक्ष लेंगे भाग
जौनपुर। प्रदेश के महामंत्री, लोकसभा चुनाव प्रभारी ललित विश्नोई ने कहा कि आठ फरवरी को तिलकधारी महाविद्यालय के मैदान में बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह होंगे तथा इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री समेत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय तथा 15 जिलों के 28105 बूथों के अध्यक्ष भाग लेंगे तथा जिला पदाधिकारी समेत लगभग 40 हजार कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। वह नगर के एक होटल में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बूथ अध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे और उनकी जो समस्याएं होंगी उसका निराकरण भी करेंगे। कहा कि भाजपा का नारा है बूथ जीतो, चुनाव जीतो, मेरा बूथ, सबसे मजबूत। जब बूथ अध्यक्ष अपने अपने बूथों पर जाएगा तो चुनाव में प्रत्येक बूथों पर 51 प्रतिशत मत पार्टी को दिलवाने का कार्य करेगा। कहा कि बूथ अध्यक्ष सम्मेलन से शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा फूंके गये चुनावी बिगुल से उत्तर प्रदेश से भाजपा इस बार 73 प्लस सीटें जीतने का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र, प्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसान, महिलाओं एवं नौजवानों एवं मध्यम वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पित है। कहा कि सौभाग्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 95 लाख नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन दिये गये है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत यूपी में 19 लाख आवासों का निर्माण किया गया है और अब प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा मुख्यमंत्री आवास योजना भी संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनपद को 15 विभागों में बांटा गया है जिससे 15 जिलों से आने वाले काशी प्रांत के बूथ अध्यक्षों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाएं। सभी चौराहों पर भव्य तरीके से सजाया गया है। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला, जौनपुर लोकसभा प्रभारी सुशील त्रिपाठी, काशी क्षेत्र के काशी तिवारी, मीडिया प्रभारी अभय राय, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, अशोक श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया सहित कई लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur