कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा

जिले में 255 विद्यालयों को बनाया गया है केंद्र
जौनपुर। जनपद में 255 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से शुरु हुई। हर केंद्रों पर वायस रिकार्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण परीक्षार्थी भी सहमे रहे। हालांकि हर परीक्षा केंद्रों पर मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों की तलाशी ली गयी। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए उड़ाका दल की टीम भी चक्रमण करती रही। हालांकि किसी भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न मिलने की खबर है। वैसे योगी सरकार के शासनकाल में पहले से ही शिक्षा महकमा इतना सख्त है कि शिक्षामाफिया पहले ही भूमिगत हो गये है।
बताते हैं कि पहले यूपी बोर्ड की परीक्षा जब शुरु होती थी तो नकल माफिया अपने लोगों को नकल कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष से जोड़-तोड़ करके नकल कराने की जुगत लगाते थे लेकिन इस बार वायस रिकार्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरे लगने के कारण केंद्राध्यक्ष भी नकल कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। वैसे जिला प्रशासन भी यूपी बोर्ड की परीक्षा नकलविहीन हो इसके लिए पहले से ही तैयारी कर लिया था। गुरुवार को शुरु हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा दोनों पालियों में सकुशल सम्पन्न हुई।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534