मछलीशहर, जौनपुर। मौनी अमावस्या को अर्द्धकुम्भ स्नान को लेकर जौनपुर—प्रयागराज हाइवे पर भीषण जाम लग गया। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रयागराज में 4 फरवरी को संगम स्नान करने के लिए गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया समेत पूर्वांचल जिले के लाखो श्रद्धालु शनिवार को ही रोडवेज बस व निजी वाहन से रवाना हो चुके है। जिससे जौनपुर प्रयागराज मार्ग वाहनों की लंबी लबी कतारे लग गई। ये वाहन जब नगर या क्रासिंग में पहुंचते है तो यह कतार कई किलोमीटर तक फैल जाती है। रविवार सुबह जब यह वाहनों का काफिला मछलीशहर नगर में पहुंचा तो करीब पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी थी। बसों में बैठे यात्री लगे भीषण जाम में फंस गए थे। जाम की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस के सिपाहियों ने किसी तरह जाम को खुलवाया। जिससे स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी राहत मिली।
जाम से बचने के लिए मछलीशहर रोडवेज पर रुकी दर्जनों बसें, यात्रियों ने ली राहत की सांस
जौनपुर—प्रयागराज हाइवे पर स्थित मुंगराबादशाहपुर, फूलपुर, सहसों सहित कई बड़ी बाजारों में वाहनों की भीषण जाम की सूचना पर पूर्वांचल के दूरदराज जिलों से जाने वाली दर्जनों बसों के ड्राइवरों ने मछलीशहर रोडवेज पर बसों को रोक दिया। यात्रियों के अनुसार जाम में फंसने की अपेक्षा हम सब को यहाँ सारी सुविधा मिल रही है। भोजन सहित रैन बसेरा में आराम करने की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जब कम होने की सूचना पर आगे जायेंगे।
Tags
Jaunpur