नगर पंचायत के प्रयास को लोंगों ने सराहा
मछलीशहर, जौनपुर। कुंम्भ मेले में यात्रियों की भीड़ को देखते हुये रोडवेज परिसर में रविवार को मोबाइल शौचालय व दो टैंकर की व्यवस्था अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह द्वारा उपलब्ध कराई गई है। नगर पंचायत के इस प्रयास को कुम्भ यात्रियों व नगर वासियों ने सराहना किया है।
बताते हैं कि शनिवार की शाम अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह ने नगर पंचायत कर्मचारियों मुस्ताक खां, मनोज कुमार आदि के साथ कुम्भ यात्रियों की सुविधा असुविधा की जानकारी लेने रोडवेज परिसर में पहुंचे। निरीक्षण के दौरान मौनी अमावस्या स्नान करने के लिये प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ को मद्देनजर रखते हुये महिला टायलेट व पेयजल की कमी महसूस हुई।अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत कर्मचारियों ने रविवार को महिला, पुरुष के लिये मोबाइल टायलेट के साथ दो टैंकर पानी जिसमें एक हाथ धोने के लिये व दूसरा पीने के लिये शुद्ध जल उपलब्ध कराया गया क्योंकि पूर्व में बना शौचालय यात्रियों की भीड़ के लिहाज से काफी कम क्षमता का था। इसी प्रकार ईओ ने सैकड़ों यात्रियों के रात्रि विश्राम के लिये रैन बसेरा की भी व्यवस्था कराया है। साथ ही शनिवार की शाम से कुम्भ मेले तक बराबर नगर के मुख्य मार्ग व रोडवेज परिसर में फागिंग मशीन से मच्छरों पर अंकुश लगाने के लिये छिड़काव की व्यवस्था कराया। रोडवेज परिसर में बराबर ब्लीचिंग पाउडर व चूने का छिड़काव की व्यवस्था कराई गई है। रोडवेज परिसर में साफ—सफाई के लिये दर्जनों सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जो रात दिन सफाई व्यवस्था में लगे हैं। सोमवार को मौनी अमावस्या का स्नान करने के लिये यात्रियों का रेला लगा है। रोडवेज बसों से लेकर, प्राइवेट वाहन सडकों पर उमड़ पड़े हैं।
Tags
Jaunpur