बलिया के अनिल कुमार यादव मैराथन की दौड़ में रहे अव्वल

अनिल यादव 28 मिनट 5 सेकंड में पूरा किया नौ किमी की दौड़
भदोही के अजय को दूसरा तो वाराणसी के बहादुर पटेल को मिला तीसरा स्थान
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कस्बे से रविवार को सुबह 9 किलोमीटर की मैराथन दौड़ मैराथन दौड़ को कुँवर रणंजय सिंह ने फीता काटकर शुरूआत करने के बाद आईपीएस बिरेंद मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मछलीशहर से शुरू मैराथन बरईपार होते हुए धर्मुपुर गांव में पहुंचने के बाद समाप्त हुई।
इस दौरान रास्ते में प्रतिभगियों के लिए जगह—जगह लोग पानी का बोतल लिए खड़े रहे और उनको हौसला दे रहे थे। जिसे देख मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ रहा था। प्रतिभागियों के साथ सीओ मछलीशहर विजय सिंह एवं कोतवाल मछलीशहर पर्व कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ लगे रहे। दौड़ के दौरान बरईपार से मछलीशहर तक का रास्ता आम लोगों और गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया जिससे प्रतिभगियों को दौड़ में किसी भी प्रकार से दिक्कत का सामना न करना पड़े। मैराथन दौड़ के समापन समारोह में बिरेन्द्र मिश्र (आईपीएस) डायरेक्टर राष्ट्रीय सेवा योजना ने मुख्य अतिथि ने विजेताओं में पहले स्थान पर आए प्रतिभागी को 30 हजार, दूसरे को 20 हजार और तीसरे को 15 हजार देकर सम्मानित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जीवन में बुजुर्गों से हमेशा सीखना चाहिए क्योंकि हमारे बुजुर्ग हमें प्रेरणा देते हैं और उनके आशीर्वाद से ही हम हमेशा बुलंदियों छू सकते है। प्रतिभागियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल से मन और मस्तिष्क दोनों का विकास होता है। बच्चों को शारीरिक रूप से खेल के प्रत्येक कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए। इससे उनके अंदर जागरूकता आती है और उनका नैतिक विकास होता है क्योंकि एक स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।



विशिष्ट अतिथि संध्या देवताले डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र महाराष्ट्र गोवा ने कहा कि आज भारत युवाओं का देश है युवाओं को खेल में आगे आना चाहिए इससे हमारे देश में लोगों को मान-सम्मान मिलेगा और बच्चों के मन और मस्तिष्क का विकास होगा कार्यक्रम के अध्यक्ष रणंजय सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया। संचालन अघ्यापक विनोद कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का आयोजक अमित कुमार मिश्रा ने अतिथियों को साल और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया और आये हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महेंद्र कुमार पांडेय, राजेंद्र पांडेय, दिनेश कुमार मिश्र, अमित कुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534