जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने अदालत के आदेश पर मां-बेटा सहित पांच आरोपितों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आलम खां मोहल्ला निवासी साहब लाल साहू ने सीजेएम की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। आरोप लगाया कि संपत्ति विवाद की रंजिश को लेकर 9 दिसंबर 2018 को दोपहर करीब एक बजे मालीपुर (बदलापुर पड़ाव) की आरती गुप्ता अपने बेटे शुभम गुप्ता उर्फ सोनू व तीन अन्य युवकों के साथ उनके घर में घुस गईं। गाली-गलौच करते हुए उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ले गई। अदालत ने प्रथम दृष्टिकोण से संज्ञेय अपराध कारित पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया। अदालत के आदेश का अनुपालन करते हुए पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।
आलम खां मोहल्ला निवासी साहब लाल साहू ने सीजेएम की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। आरोप लगाया कि संपत्ति विवाद की रंजिश को लेकर 9 दिसंबर 2018 को दोपहर करीब एक बजे मालीपुर (बदलापुर पड़ाव) की आरती गुप्ता अपने बेटे शुभम गुप्ता उर्फ सोनू व तीन अन्य युवकों के साथ उनके घर में घुस गईं। गाली-गलौच करते हुए उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ले गई। अदालत ने प्रथम दृष्टिकोण से संज्ञेय अपराध कारित पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया। अदालत के आदेश का अनुपालन करते हुए पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।
Tags
Jaunpur