मड़ियाहूं, जौनपुर। एसडीएम मोतीलाल यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि द्वारा जो किसानों को धन प्राप्त करने के लिए आवश्यक कागजात देने होंगे उनमें बैंक खाते की पासबुक की फोटो कॉपी, आधार कार्ड की छाया प्रति सात बिंदुओं का घोषणा पत्र और मोबाइल नंबर इतना ही किसानों को केंद्र सरकार द्वारा प्रदत 2000 रुपये की पहली किस्त लेने के लिए लेखपाल के पास जाना होगा। यदि इस संबंध में कोई भी लेखपाल या अन्य कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की धन की मांग करता है तो कहीं पैसा ना दे बल्कि इस मोबाइल नंबर पर 9454417109, 9454417120 तथा 9454417137 पर क्रमश: उपजिलाधिकारी मडियाहूं, तहसीलदार मडि़याहूं व नायब तहसीलदार मडियाहूं को उक्त नम्बरों पर सूचना दे सकते हैं।
इसी क्रम में ग्राम महमूदपुर के पूर्व ग्राम प्रधान विपुल सिंह ने प्रार्थना पत्र पर उपजिलाधिकारी मडि़याहूं मोती लाल यादव को देकर आरोपित किया हैं कि हल्का लेखपाल मोहनलाल हलफनामा के नाम पर हर काश्तकार से 200 रुपये मांग रहा है। इसकी मोबाइल से पैसा मांगने के भी वार्ता मोबाइल से सुनाया जिस पर उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार संतोष सोनकर को जांच कर रिपोर्ट देने को तत्काल कहा। एसडीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि लेखपाल को इस प्रकार से धन उगाही आदि का मामला आयेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा किसी भी प्रकार की इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इसी क्रम में ग्राम महमूदपुर के पूर्व ग्राम प्रधान विपुल सिंह ने प्रार्थना पत्र पर उपजिलाधिकारी मडि़याहूं मोती लाल यादव को देकर आरोपित किया हैं कि हल्का लेखपाल मोहनलाल हलफनामा के नाम पर हर काश्तकार से 200 रुपये मांग रहा है। इसकी मोबाइल से पैसा मांगने के भी वार्ता मोबाइल से सुनाया जिस पर उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार संतोष सोनकर को जांच कर रिपोर्ट देने को तत्काल कहा। एसडीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि लेखपाल को इस प्रकार से धन उगाही आदि का मामला आयेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा किसी भी प्रकार की इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
Tags
Jaunpur