मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के बगल मौर्य इलेक्ट्रानिक की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी सहित हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी ने चोरी की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है।
बताते हैं कि परशूपुर गांव निवासी शिवजी मौर्य कोतवाली के बगल हाइवे पर मौर्य इलेक्ट्रानिक नाम की दुकान चलाते है। शनिवार को रोज की भांति वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गये। रविवार सुबह जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा दुकान पर लगा ताला टूटा हुआ है। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो दुकान के गल्ले में समान लाने के लिए रखा 45 हजार नकद व टिल्लू मोटर सहित हजारों रुपये के समान गायब था। इसके अलावा कल ही दुकान में लगवाया गया पाँच सीसीटीवी कैमरा भी चोर तार काटकर उठा ले गये थे। उन्होंने तत्काल चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर रही है। हौसलाबुलंद चोरों द्वारा कोतवाली से सटकर घटना को अंजाम देना चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताते हैं कि परशूपुर गांव निवासी शिवजी मौर्य कोतवाली के बगल हाइवे पर मौर्य इलेक्ट्रानिक नाम की दुकान चलाते है। शनिवार को रोज की भांति वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गये। रविवार सुबह जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा दुकान पर लगा ताला टूटा हुआ है। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो दुकान के गल्ले में समान लाने के लिए रखा 45 हजार नकद व टिल्लू मोटर सहित हजारों रुपये के समान गायब था। इसके अलावा कल ही दुकान में लगवाया गया पाँच सीसीटीवी कैमरा भी चोर तार काटकर उठा ले गये थे। उन्होंने तत्काल चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर रही है। हौसलाबुलंद चोरों द्वारा कोतवाली से सटकर घटना को अंजाम देना चर्चा का विषय बना हुआ है।
Tags
Jaunpur