बस—पिकअप में हुई जोरदार टक्कर, पिकअप चालक की मौत

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुजानगंज मार्ग पर ग्राम रायपुर के संजय चौराहा के पास शनिवार को रात 11 बजे एक प्राइवेट बस प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी कि सामने से आ रही पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे पिकअप चालक की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं दोनों वाहनों में सवार करीब आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गये।
बताते हैं कि शनिवार की रात करीब 11 बजे सुजानगंज से एक प्राइवेट बस (यूपी 62 एटी 3587) बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं को लेकर गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जा रही थी कि जब बस सुजानगंज मार्ग पर ग्राम रायपुर के संजय चौराहा के पास पहुंची कि सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप जीप (यूपी 62 टी 3971) से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सो रहे आस-पास के लोग जग गये। वहीं भिड़ंत होते ही बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। भिड़ंत में जहां पिकअप चालक दीह गड़वार सुजानगंज निवासी रामाश्रय (36) पुत्र राम अवध की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दोनों वाहनों में सवार हिम्मतनगर सुजानगंज निवासी काजू सरोज (18) पुत्र राजपति, बरमाव सुजानगंज निवासी सुरेन्द्र कुमार (38) पुत्र बेनी माधव, सुभाष सरोज (42) पुत्र बंसी लाल तथा बस चालक मंदहा सुजानगंज निवासी सभजीत पुत्र जग्गू समेत करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर शाशिभूषण राय अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और बचे हुए घायलों को एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर पहुंचाया तो दूसरी ओर मृतक रामाश्रय के परिजनों को सूचना देते हुए उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। मुंगराबादशाहपुर चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर जहां उनको छुट्टी दे दिया। वहीं गम्भीर रुप से घायल काजू, सुरेंद्र की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं लोगों में चर्चा हैं कि कुछ घायलों को उपचार के लिए सुजानगंज अस्पताल में भी स्थानीय लोगों द्वारा भेजा गया है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534