मड़ियाहूं, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को दरोगा द्वारा गाली देने वाला वायरल वीडियो अब राजनीति रंग ले लिया है। मडि़याहूं के ब्लाक प्रमुख लाल प्रताप यादव ने अपने साथियों संघ मडि़याहूं कोतवाली में ज्ञापन देते हुए कहा कि कुंभ मेले में तैनात एक दरोगा स्नानाथियों एवं अन्य की श्रवण गोचरता की उपस्थित में गंदी-गंदी, भद्दी गलियां दे रहा है। इस वीडियो में यह कृत्य तीनों राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का बहुत बड़ा सामाजिक, राजनैतिक अपमान एवं सामाजिक राजनैतिक छवि की अपूरणीय क्षति हो रही है। वीडियो देखने व सुनने के बाद सपा कार्यकताओं को मानसिक आघात लगा। सभी कार्यकर्ता आक्रोशित होकर शांति भंग करने के लिए उतेजित होने लगे। कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर मडियाहूं कोतवाल को ज्ञापन दिया और कहा गया कि उक्त दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किया जाय। इस मौके पर मोहनलाल यादव, आंसू, बिरजू, राजन, संजय, वीरेंद्र, रवींद्र जय प्रकाश, अवधेश, शिवपुलक, विनय आलोक, सैफाफारूकी, अरविंद, अंकित, नेपाली, प्रीतम, सागर, विकास, मुलायम, डा. अजीत, विशाल, संदीप, तन्नू, अफरोज, हरीओम, अनिल यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur