मुफ्तीगंज, जौनपुर। पूर्व मेजर रामभरोस यादव के निधन पर मुफ्तीगंज के शहीद स्मारक गांधी चबूतरा पर शोक सभा का आयोजन युवा नेता ओमप्रकाश यादव व रामसकल मौर्य डब्बू के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर समाजसेवी विकास तिवारी ने कहा कि वह सर्वदलीय नेता थे। वह सहज स्वभाव के थे और सुगमता से लोेगों को मिल जाते थे। वे क्षेत्र के विकास के लिए आजीवन चिंतनशील रहे। अपने जीवन काल में उन्होंने जो कार्य किए उसका गुणगान आज भी हो रहा है। इससे पूर्व दो मिनट का मौन रख कर मृतक आत्मा की शांति के लिए दिवंगत पूर्व मेजर को पुष्पांजलि अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। क्षेत्र के कोने-कोने से आये लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
गौरतलब हो कि 10 फरवरी 1965 को मुफ्तीगंज ब्लाक के एक छोटे से गांव बेलांव के किसान परिवार में जन्मे पूर्व मेजर रामभरोस यादव का आकस्मिक निधन दिनांक 27 जनवरी 2019 को हो गया जिनकी प्राथमिक शिक्षा -दीक्षा गांव में ही स्थित विद्यालय और कालेज से हुई थी। इसके बाद भारतीय सेना में उनका चयन साधारण पद पर हुआ। अद्वितीय प्रतिभा के धनी रामभरोस जल्द ही एनएसजी कमाण्डो के रूप में चयनित हो गये। उन्होंने देश की सुरक्षा के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी के पर्सनल सिक्योरिटी आफिसर, तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के विशेष सुरक्षा दस्ते व बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपने क्षेत्र के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत लेकर अपनी नौकरी को छोड़ वे वर्ष 2004 में राजनीति में आएं उनकी पत्नी ग्राम प्रधान निर्वाचित हुई स्वयं वे सदस्य जिला पंचायत मुफ्तीगंज का चुनाव लड़े लेकिन बड़े कम वोटों के अंतर से चुनाव हार गये लेकिन समाज में लोगों की मदद के लिए वे सदैव तत्पर रहे। शोकसभा में युवाओं की भारी भीड़ उपस्थित रही। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ओपी यादव, फौजी हवलदार यादव, फौजी अनिल यादव,कांग्रेस नेता पंकज सोनकर, विरेंद्र यादव, दिनेश मौर्य बालाजी, सुरज सिंह, मंगल अग्रहरि, दिलीप हसन, राजबहादुर यादव, ईशान वर्मा, हरिश्चन्द यादव, गोरख यदुवंशी, विशाल चौबे, सुहावन यादव, संदीप द्विवेदी, डब्बू मौर्य, छात्र संघ अध्यक्ष सचिन यादव आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur