खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने सोमवार की रात चेकिंग के दौरान क्षेत्र के सोंगर मोड़ से एक मारुति वाहन से 80 किलो संदिग्ध मांस 45 खाल मारुति वाहन से बरामद कर लिया। बताते हैं कि पुलिस क्षेत्र के सोंगर मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक मारुति वाहन से 80 किलो संदिग्ध मांस 45 खाल बरामद हुई। मारुति में सवार पशु तस्करी के आरोपी रियाजुद्दीन उर्फ रियाज निवासी मानीकलां व अब्दुल कलाम निवासी मानी खुर्द को पकड़ कर चालान कर दिया।
Tags
Jaunpur