खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बा के ऋषि तालाब पर शौच करने गये एक पूर्व प्रधानाचार्य मंगलवार को जलकुंभी से भरे तालाब में फंस गये। स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से उन्हें जलकुंभी से निकाला गया। सुरक्षित बाहर निकाले जाने के बाद पूर्व प्रधानाचार्य ने राहतभरी सांस ली।
आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थानान्तर्गत पकरौल गांव निवासी व जैगहां स्थित एक इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य इंद्रबहादुर सिंह मंगलवार को खेतासराय बाजार आये थे। दोपहर में वह खुटहन रोड पर स्थित ऋषि तालाब के पास लघुशंका के लिए गये थे। पूरा तालाब जलकुंभी से पट जाने से जमीन दिखाई नहीं पड़ रहा था। जलकुंभी सुखा देख वह जमीन समझ कमर भर पानी में चले गये। जलकुंभी भरे पानी में फंस जाने के बाद उन्होंने बचाव के लिए आवाज लगाई। आस-पास के लोग बचाव के लिए जुट गये। रस्सी के सहारे उन्हें जलकुंभी भरे तालाब से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थानान्तर्गत पकरौल गांव निवासी व जैगहां स्थित एक इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य इंद्रबहादुर सिंह मंगलवार को खेतासराय बाजार आये थे। दोपहर में वह खुटहन रोड पर स्थित ऋषि तालाब के पास लघुशंका के लिए गये थे। पूरा तालाब जलकुंभी से पट जाने से जमीन दिखाई नहीं पड़ रहा था। जलकुंभी सुखा देख वह जमीन समझ कमर भर पानी में चले गये। जलकुंभी भरे पानी में फंस जाने के बाद उन्होंने बचाव के लिए आवाज लगाई। आस-पास के लोग बचाव के लिए जुट गये। रस्सी के सहारे उन्हें जलकुंभी भरे तालाब से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
Tags
Jaunpur