पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर कर्मचारी, शिक्षकों में भारी आक्रोश

जौनपुर। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 06 फरवरी 2019 को प्रस्तावित महाहड़ताल के पूर्व जन जागरण के लिए जौनपुर जंक्शन भंडारी रेलवे स्टेशन से भारी संख्या में कर्मचारी, शिक्षक दो पहिया वाहन से जुलूस मंच के जनपद अध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ला, संयोजक राकेश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में जनपद के विभिन्न सरकारी विभागों जिला चिकित्सालय, बेसिक शिक्षा, कृषि, उद्योग, पीडब्लूडी, सिंचाई, चकबंदी, खाद्य रसद, सप्लाई, विकास भवन, कोषागार, परिवहन, जीएसटी, निर्बधन आदि विभागों से होते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंची।



जुलूस में कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली का नारा लगाते हुए 06 फरवरी से होने वाली महाहड़ताल को सफल बनाने का आह्वान कर्मचारी शिक्षकों से कर रहे थे। आक्रोशित कर्मचारी सरकार की वादाखिलाफी से आर-पार की लड़ाई का ऐलान किए। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक सीबी सिंह, जिलामंत्री चंद्र शेखर सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, डा. प्रदीप कुमार, डा. फूलचंद कनौजिया, मधुकर द्विवेदी, शिवेन्द्र सिंह रानू, जीपी गुप्ता, डा. रमेश चंद्र यादव, दयाराम गुप्ता, सामिप्य द्विवेदी, अमर बहादुर यादव, संजय चौधरी, शिव कुमार यादव, महेंद्र फरिद्वार, सूरज कुमार, रामकृष्ण पाल, रवि चंद्र यादव, संजय सिंह, ओम प्रकाश भारती, विजय कुमार, संजय श्रीवास्तव, रामा शंकर पाठक, आरएन यादव, पुष्पेंद्र, प्यारेलाल, रामप्रसाद यादव, अनिल दीप चौधरी, अमरप्रकाश यादव, रमेश कुमार, मनोज कुमार, आनंद कुमार, विक्रम प्रकाश यादव, श्याम बहादुर यादव, संजीव कुमार सिंह, सुनील यादव आदि रहे। कलेक्ट्रेट में जुलूस को संबोधित करते हुए मंच के संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि छह फरवरी से हड़ताल में भारी संख्या कर्मचारी शिक्षक को पूर्वाहन 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा स्थल पर पहुंचने का अपील किया। मंच के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने अब तक पुरानी पेंशन बहाली के लिए किए गए संघर्ष में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534