मेडिकल कैम्प में 100 मरीजों का हुआ उपचार व जांच
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मनेच्छा स्थित माडर्न कान्वेंट स्कूल में मंगलवार को बाल मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नि:शुल्क मेडिकल कैम्प में 100 मरीजों की जांच व दवा वितरित की गई। माडर्न कान्वेंट स्कूल में बाल मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन समाजसेवी डा. ओसामा ने किया।
विद्यार्थियों ने लकड़ी थर्माकोल एवं पेपर से आकर्षक माडल प्रस्तुत किये। स्मार्ट सिटी माडर्न पार्क स्कार्पियों अनेकता में एकता की थीम पर आधारित माडल खूब सराहा गया। इस अवसर पर आयोजित फ्री मेडिकल कैम्प में डा. आकिल, डा. साजिद, डा. वाहिद, डा. असहल, पैथालोजिस्ट सुनील व राजेश प्रजापति ने मरीजों की जांच की। इस अवसर पर सभी कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ग्राम प्रधान मनेछा द्वारा स्टूडेंट आफ ईयर का पुरस्कार दिया गया। संचालन मोहम्मद आबिद ने की किया। प्रबंधक मो. राशिद ने सभी आभार जताया। इस मौके पर इंतेखाब अहमद, राशिद सरफराज, रोहित कुमार, रुखसार, मंजू बिंद, नजराना, शिवानी बरनवाल उपस्थित रही।
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मनेच्छा स्थित माडर्न कान्वेंट स्कूल में मंगलवार को बाल मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नि:शुल्क मेडिकल कैम्प में 100 मरीजों की जांच व दवा वितरित की गई। माडर्न कान्वेंट स्कूल में बाल मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन समाजसेवी डा. ओसामा ने किया।
विद्यार्थियों ने लकड़ी थर्माकोल एवं पेपर से आकर्षक माडल प्रस्तुत किये। स्मार्ट सिटी माडर्न पार्क स्कार्पियों अनेकता में एकता की थीम पर आधारित माडल खूब सराहा गया। इस अवसर पर आयोजित फ्री मेडिकल कैम्प में डा. आकिल, डा. साजिद, डा. वाहिद, डा. असहल, पैथालोजिस्ट सुनील व राजेश प्रजापति ने मरीजों की जांच की। इस अवसर पर सभी कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ग्राम प्रधान मनेछा द्वारा स्टूडेंट आफ ईयर का पुरस्कार दिया गया। संचालन मोहम्मद आबिद ने की किया। प्रबंधक मो. राशिद ने सभी आभार जताया। इस मौके पर इंतेखाब अहमद, राशिद सरफराज, रोहित कुमार, रुखसार, मंजू बिंद, नजराना, शिवानी बरनवाल उपस्थित रही।
Tags
Jaunpur