जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दुर्घटनाएं
मुंगराबादशाहपुर में रोडवेज बस ने पिकअप में मारी टक्कर
जौनपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया। संबंधित थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
मुंगराबादशाहपुर : स्थानीय नगर के गजराजगंज तिराहे पर मंगलवार को प्रात: साढ़े छह बजे बस्ती डिपो की रोडवेज बस ने प्रयागराज से दर्शन कर वापस घर जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे पिकअप में सवार डेढ़ दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। बताते हैं कि संत कबीरनगर जनपद के ग्राम बड़गो निवासी श्रद्धालुओं का एक जत्था प्रयागराज स्थित संगम तट से मौनी अमावस्या पर्व पर स्नान कर अपने घर वापस लौट रहा था कि मंगलवार को प्रात: साढे़ छह बजे स्थानीय नगर के गजराजगंज तिराहे पर बस्ती डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 53 सीटी 0613 ने पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे पिकअप
में सवार चंद्रजीत (45), यशोदा (50), दुलारी देवी (52), सुनीता (40), विद्यावती (55), शीला (40), रामवृक्ष (65), गोदामा देवी (45), श्रीराम (60) राम सूरत (66), भगवानदास (62), रीता (40), सत्यभामा (45), सत्यनारायण (55), सुमित्रा (56), जालिन्दर (50), शुभम (10) घायल हो गये। दुर्घटना होते ही श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गयी। टक्कर की आवाज सुन आस-पास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा एम्बुलेंस को सूचना देते हुए घायलों को निजी साधनों से निकट ही स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाना शुरु कर दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शाशिभूषण राय अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और बचे हुए घायलों को एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर 15 लोगों को छुट्टी दे दिया जबकि गंभीर रुप से घायल रामवृक्ष व विद्यावती की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
मड़ियाहूं : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सत्ती माई के पास दो बाईक सवार आपस में भीड़ गये। वकील चौहान (45), अवधनारायण (30) निवासी ग्राम मेहदीगंज मड़ियाहूं अपनी बाईक से मडि़याहूं की तरफ आ रहे थे कि मडि़याहूं की तरफ से जौनपुर की तरफ जा रहे विकास (35) अपनी मां विमला देवी ग्राम उपरदहा जनपद इलाहाबाद जौनपुर लाईनबाजार अपनी रिश्तेदारी जा रहा था। आमने-सामने दोनों टकरा गये। अवधनारायण को काफी चोट आईं जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं में चल रहा है। बाकी लोगों को हल्की चोटें आईं उनका भी उपचार चल रहा है।
Tags
Jaunpur