144 शिकायतों में 8 का निस्तारण
राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर जिलाधिकारी बिफरे
मछलीशहर, जौनपुर। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें कुल 144 शिकायतें आईं। जिसमें आठ शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर डीएम ने चिंता जताई। सुधार लाने की नसीहत दी। सम्पूर्ण समाधान दिवस पंवारा गांव निवासी साधना देवी ने पाँच वर्ष पूर्व पति की मृत्यु के बाद भी वरासत न होने की शिकायत किया। लेखपाल की तीन दिन के अंदर वरासत करने का निर्देश दिया गया। रामपुर कलां गांव की केसरी देवी
राजस्व निरीक्षक द्वारा पैमाइस एस डीएम के आदेश के बाद भी पैमाइस न किये जाने की शिकायत किया। खजुरहट गांव निवासी लक्ष्मीशंकर पटेल ने गांव की खेल मैदान व चारागाह पर भू-माफियाओं के कब्जे व अपात्रों को वृद्धावस्था पेंशन मिलने की शिकायत के बाद कोई कार्रवाई न होने की शिकायत किया। जुड़ऊपुर गांव निवासी पन्नालाल ने राशन कार्ड में परिवार के तीन सदस्यों का नाम न दर्ज होने की शिकायत किया। भूमि सम्बंधी शिकायतों की अधिकता व निस्तारण में बिलम्ब व भ्रष्टाचार की शिकायत सुनकर डीएम ने एसडीएम को अधीनस्थ कर्मचारियों की कार्य प्रणाली में सुधार लाने की नसीहत दिया। निर्धारित समय के अंदर व मौके पर जाकर शिकायतों के निस्तारण के लिये सभी विभागों को निर्देश दिया। इस अवसर पर सीडीओ गौरव वर्मा, एडीएम रमेश प्रसाद, अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह सहित जिले व तहसील के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur