बदलापुर, जौनपुर। श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग बालिका शिक्षण संस्थान कुशहा में मुख्य अतिथि रमेशचंद्र मिश्रा विधायक बदलापुर ने 200 मीटर खड़ंजा का उद्घाटन किया और कहा कि आगे भी मैं सेवा करता रहूंगा विद्यालय में एक दिव्यांगों के रहने के लिए एक हास्टल का निर्माण करवाने का वादा किया। विजय कुमार तिवारी
कृष्णापुर के द्वारा प्रदत्त बैग और मोजा 65 बच्चों को दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वनाथ तिवारी ने किया। प्रबंधक अजय सिंह ने सबका स्वागत किया। अंत में आभार ज्ञापन रामकीर्ति दूबे ने किया। इस अवसर पर डा. ओमप्रकाश गुप्ता (एबीआरसी बदलापुर), नन्दकुमार तिवारी, अवधेश यादव, राधेमोहन तिवारी, पवन, शुभम, सर्वजीत यादव, दिलीप गुप्ता, राहुल सिंह, सत्यदेव सिंह, प्रमोद पाण्डेय मनोज, विष्णु, आशीष, जूही, पूजा आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन अमर सिंह ने किया।
Tags
Jaunpur
