रंगारंग विविध कार्यक्रम प्रस्तुति कर बच्चों ने मन मोहा
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के बलिराजी देवी शिक्षण संस्थान स्थित पुरानी बाजार का वार्षिकोत्सव विद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुरुआत किया।
मुख्य अतिथि विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि बच्चियां दो कुलों की मर्यादा होती है। समाज में हर व्यक्ति को इनके भविष्य को संजोने की जरुरत है। यदि इनके भविष्य को संजोने में आविभावकों ने जरा भी लापरवाही किया तो इनका स्वर्णिम भविष्य चौपट हो जाएगा। अध्यक्षता विहिप जिलाध्यक्ष राम सहाय पांडेय, प्रिंसीपल मनोज मौर्य ने विद्यालय प्रगति आख्या प्रस्तुति किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगा प्रसाद सिंह, संजीव शर्मा, जय सिंह, युवा नेता अमित मिश्रा, सत्यदेव सिंह, राकेश मिश्र, सुरेश चौहान आदि मंचासीन रहे। इस मौके पर प्रधान राजदेव सिंह, रमेश चन्द्र मौर्य प्रबन्धक एसएसबी पब्लिक स्कूल, सुरेश चौहान, प्रबन्धक अनुपम सिंह, दिनेश सिंह पिंटू, विकास सिंह, साहेब लाल चौधरी सहित क्षेत्रीय गण मान्य लोग मौजूद रहे। अंत में प्रबंधक राजेश तिवारी ने सबका आभार प्रकट किया।
Tags
Jaunpur