तहसील की समस्याओं से कराया अवगत
मछलीशहर, जौनपुर। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ता का प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिलकर तहसील की समस्याओं से अवगत कराते हुये ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने मांग उठाई कि राजस्व कर्मचारियों में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण आम जन परेशान हैं। दफा 24 पैमाइस के बाद में खुले आम धनउगाही से तहसीलवासी परेशान हैं। इस पर अंकुश लगना जरुरी हैं। डीएम ने एसडीएम को कड़ा निर्देश दिया। इसी प्रकार तहसील में छोटे स्टाम्प की कमी, इंडिया मार्का हैंडपम्प की मरम्मत कराने के साथ तहसील में निष्प्रयोज्य पड़ी जमीन अधिवक्ताओं के लिये विश्रामालय बनवाने के लिये जमीन मुहैया कराने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, केदारनाथ यादव, आरपी सिंह, यज्ञ नारायण सिंह, सुरेंद्र मणि शुक्ला, संजीव चौधरी, अशोक श्रीवास्तव, प्रेम चंद्र विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur