मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के लेखपालों ने लालचंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर प्रदेश सरकार को आगाह करते हुए कहा कि पूर्व में हड़ताल के दौरान किये गए वादा को पूर्ण करें। बताते हैं कि पूर्व में लेखपालों द्वारा किये गये हड़ताल के दौरान प्रदेश सरकार लेखपालों की तमाम मांगों को मानते हुए कहा था कि आपके मांग को जल्द पूरा कर दिया जाएगा। शासन के द्वारा वादा किये जाने के बाद भी मांग पूरी न होने पर लेखपालों ने रोष व्यक्त करते हुए मंगलवार को कैंडल मार्च निकालकर पूरे नगर में भ्रमण किया। इस दौरान लाल चंद्र श्रीवास्तव, संदीप दुबे, आशीष पटेल, दीपक सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, अमर बहादुर, सुरेंद्र, अभिषेक, स्वदेश पांडेय, रागिनी सिंह, अंकिता, स्वेता, सुधा, उर्वशी आदि रही।
Tags
Jaunpur