तहसील में नौ सूत्रीय मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के सामने अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते केंद्र एवं प्रदेश सरकार को किसान एवं गरीब विरोधी बताया।
वक्ताओं ने सरकार के सरकार के नवउदारवादी वैश्वीकरण आदि नीतियों का विरोध करते हुए उसे देश विरोधी बताया। इस दौरान उक्त यूनियन ने अपने 9 सूत्रीय मांग पत्र में कहा कि आवारा पशुओं से किसानों को सुरक्षित किया जाय, खेत मजदूर के लिए सर्व समावेशी कानून बनाया जाय, खेत मजदूर को मनरेगा में दो सौ दिन काम
Tags
Jaunpur