हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें : डीएम
जौनपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन एनसीसी कैडेट्स, खिलाड़ी, स्काउट एंड गाइड्स प्रतिभागियों एवं एक हजार स्कूली बच्चों के साथ सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली कलेक्ट्री कचहरी कैम्पस से निकाली गयी।
डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आरपी मिश्रा ने रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। डीएम ने रैली को सम्बोधित करते हुए जनपद के समस्त व्यक्तियों से हेलमेट का प्रयोग करने एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने यातायात नियमों के पालन करने के लिए जोर दिये। रैली में जनपद के समस्त स्कूलों के खिलाड़ी, एनसीसी कैडेट, स्काउड गाइड के बच्चे एवं सेंट पैट्रिक स्कूल, सेंट जोसेफ, जनक कुमारी, मोहम्मद हसन इण्टर कालेज, सनबीम ब्लासम्स तथा बीआरपी इण्टर कालेज के बच्चों ने स्लोगन झण्डी के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर समस्त स्कूलों के प्राचार्य, प्रबंधक, अध्यापक एवं जनपद के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा रैली में प्रतिभाग किया गया, यह रैली कलेक्ट्री कचहरी से निकलकर रोडवेज तिराहे होते हुए बीआरपी इण्टर कालेज में सभा के रूप में तब्दील हुई।
सभा को मुख्य रूप से एआरटीओ (प्रवर्तन/प्रशासन) यूबी सिंह, बीआरपी कालेज के प्रिन्सिपल एवं कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सम्बोधित करते हुए लोगों से अपील किये कि बिना 18 वर्ष आयु पूर्ण किये, बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस एवं बिना हेलमेट लगाये वाहन का संचालन कदापि न करें। एआरटीओ (प्रवर्तन/प्रशासन) द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाने के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गयी। जागरुकता रैली एवं सभा में एनसीसी कैडेट के सुबेदार प्रेम किशोर यादव, सूचना से कंचन सिंह, यात्री, मालकर अधिकारी श्रीमती स्मिता वर्मा, एआरटीओ कार्यालय के वरिष्ठ सहायक जय सिंह, कनिष्ठ सहायक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कुतुबुद्दीन, डीबीए अजीत यादव, रामअचल मौर्य के साथ-साथ जनपद के रोटरी क्लब एवं लायन्स क्लब के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए। इसके अलावा रमेश, गुजन एवं सैकड़ों लोग इस आयोजन से लाभन्वित हुए और सड़क सुरक्षा सुरक्षा सम्बन्धित पम्पलेट भी लोगों को जागरूक करने के लिए बांटे गये।
Tags
Jaunpur