शासन-प्रशासन की उपेक्षा का दंश झेल रहा सूरज घाट मार्ग

जौनपुर। शासन की दूरदर्शिता एवं प्रशासन की लापरवाही के चलते ऐतिहासिक सूरज घाट मार्ग की हालत दयनीय हो गयी है। ऐसे में उक्त घाट पर स्नान, ध्यान, दर्शन, पूजन आदि करने वाले लोग आये दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। इसको गम्भीरता से लेते हुये जिला अपराध निरोधक कमेटी कोतवाली क्षेत्र ने शासन-प्रशासन का ध्यान आष्ट कराते हुये उक्त मार्ग को बनवाने की मांग किया है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति के अनुसार कमेटी ने बताया कि जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग पर सूरज घाट मार्ग स्थित है। उक्त घाट पर कार्तिक पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या सहित तमाम उत्सवों पर हजारों की भीड़ एकत्रित होती है। लोग यहां ान आदि करके ध्यान लगाते हैं तथा मेला भी लगता है। उक्त मार्ग की हालत इतनी दयनीय हो गयी है कि महिलाएं, वृद्ध सहित अन्य तमाम लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। चर्चा है कि उक्त मार्ग को बनवाने के लिये क्षेत्रीय विधायक गिरीश चन्द्र यादव द्वारा सरकार से धन भी आवंटित करा दिया गया है। दिसम्बर 2018 तक सड़क आरसीसी रोड एवं नाली का निर्माण होने की संभावना जतायी जा रही थी लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने शासन-प्रशासन का ध्यान आष्ट कराते हुये उक्त मार्ग को बनवाने की मांग किया है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534