पत्रकार मनोज दुबे के परिवार को आर्थिक सहायता नहीं मिला तो होगा आंदोलन : ओमप्रकाश सिंह

जौनपुर। वरिष्ठ पत्रकार स्व. यादवेन्द्र दत्त दुबे 'मनोज" की पहली पुण्यतिथि पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पत्रकार साथियों ने उनके चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करके उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि हम पत्रकार साथी दूसरे की आवाज को पूरी मजबूती से उठाते हुए अपनी कलम की धार से उन्हें न्याय दिलाते है लेकिन अपने किसी साथ पर संकट आ जाय तो हम लोग असहाय हो जाते है। जिसका परिणाम है कि एक वर्ष से हम लोग स्व. मनोज दुबे के परिवारवालों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए डीएम से लेकर डिप्टी सीएम तक गुहार लगा चुके है लेकिन आज तक सरकार की तरफ से एक पैसा स्व. दुबे के परिवार को नहीं मिल पाया है। उन्होंने सभी पत्रकार संगठनों को एक मंच पर आकर यह लड़ाई लड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि 15 फरवरी तक मनोज के परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता नहीं दिया गया तो हम लोग आन्दोलन करेंगे।

व्यापार मण्डल अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू ने अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि पत्रकार पूरा जीवन गरीबांे, मजलूमों और पीडि़तों की आवाज बनता रहता है लेकिन जब पत्रकार के ऊपर कोई संकट आता है आस-पास कोई नजर नहीं आता। इन्दू से कहा कि 10 दिन के भीतर दो सक्षम व्यक्तियों द्वारा स्व. दुबे परिवार को आर्थिक मदद दिलवाया जायेगा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश मिश्रा, लोलारक दुबे, हसनैन कमर दीपू, मधुकर तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, शशिराज सिन्हा, हसनैन कमर दीपू, शम्भू सिंह, अखिलेश तिवारी अकेला, अजीत सिंह, विनोद विश्वकर्मा, जावेद अहमद, विरेंद्र पाण्डेय, विद्याधर राय, सुशील स्वामी, इशू सिंह समेत भारी संख्या में पत्रकार बंधुओं ने अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया। संचालन राजकुमार सिंह ने किया।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534