सरायख्वाजा, जौनपुर। धर्मयुद्ध की नगरी कुरुक्षेत्र में सरकारी शिक्षकों का पहला राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित हुआ। जिसमें देश के 15 राज्यों से बेहतरीन सरकारी शिक्षकों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शिक्षा पर देश विदेश में अपना दृष्टिकोण रखने वाले डा. अजय बल्हारा का वक्तव्य था जिसमें उन्होंने शिक्षा के बदलते स्वरूप पर तीन घंटे तक लगातार शिक्षकों का मार्गदर्शन दिया और कहा कि शिक्षण विधियों में बदलाव आवश्यक है। माधुरी जायसवाल ने बताया कि मुझे विज्ञान जैसे तकनीकी विषय को नए-नए और रुचिकर अंदाज में पढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया। किंग्समेड स्कूल, इंग्लैंड से आयी डा. रति चंदना मुख्य अतिथि के हाथों मुझे ये सम्मान प्राप्त हुआ। सरकारी स्कूलों में चल रहे स्मार्ट क्लास के लिए कुछ स्मार्ट स्कूलों को भी सम्मानित किया गया जिसमें माडल यूपीएस इब्रााहिमाबाद, सिकरारा, जौनपुर का नाम भी मैं राष्ट्रीय स्तर पर दर्ज कराने में सफल रही। सिराजे हिंद जौनपुर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मैं भी एक माध्यम बनी इसके लिए उन सबका आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे इस सम्मान के लायक समझा। जौनपुर से चार अध्यापकों को यह सम्मान मिला जिसमें माधुरी जायसवाल सिकरारा, बृजेश पाण्डेय, आलोक त्रिपाठी, रागिनी गुप्ता करंजाकला शामिल हैं।
Tags
Jaunpur