जौनपुर। नेहरु युवा केंद्र जौनपुर द्वारा जन शिक्षण संस्थान के परिसर में मंगलवार को जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रशिक्षण अधिकारी रघुराज, विशिष्ट अतिथि डा. पीसी विश्वकर्मा डीन विधि विभाग, सभाजीत द्विवेदी प्रखर, संजय उपाध्याय, भाजपा नेत्री किरन मिश्रा, छोटे लाल सिंह, अजीत सिंह निदेशक, जेपीसी कम्प्यूटर एवं प्रदीप यादव रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि संगीत जीवन का एक अभिन्न अंग है यह हर किसी के जीवन में अनिवार्य हिस्सा हो सकता है। इस दुनिया में हर कोई प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप में संगीत से जुड़ा हुआ है। विशिष्ट अतिथि एवं अन्य
अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। आशीष पाठक अमृत, विवेक मिश्र वरदान, विपुल चौबे ने अपने गीतों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। नेहरु युवा केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक अभय कुमार पाठक ने कहा कि नेहरु युवा केंद्र ग्रामीणांचल में दबी प्रतिभाओं को मंच देने का माध्यम है। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में रतन मिश्रा, सूर्य प्रकाश मिश्र, अवधेश पाठक रहे। प्रतियोगिता में एकल गायन, एकल नृत्य, समूह गायन, समूह नृत्य एवं एकांकी, प्रहसन, नाटक में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता, उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही 10 विकास खंडों का राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के माध्यम से 50 यूथ क्लब की सामग्री भी वितरित की गयी। संचालन कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश पाण्डेय एवं सुरेंद्र बहादुर सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।
Tags
Jaunpur