शाह व योगी को काला झण्डा दिखाने पहुंचे सपा नेता को पुलिस ने रोका

जौनपुर। गत दिवस सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काला झण्डा दिखाकर सुर्खियों में आये युवा सपा नेता रजनीश मिश्र इस बार भी मुख्यमंत्री व अमित शाह को काला झण्डा दिखाने की फिराक में दिखे। इसको लेकर श्री मिश्र की पुलिसकर्मियों से तीखी नोंक-झोंक भी हुई।
देखा गया कि सपा नेता ने भाजपा प्रमुख अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काला झण्डा दिखाने को लेकर सक्रिय रहे। वह रोडवेज, जेसीज चौराहा, वाजिदपुर, टीडी कालेज के दक्षिणी गेट तक चक्कर काटते नजर आये।



पुलिस की चाक-चौबन्द व्यवस्था रही जहां उपरोक्त नेताओं के आगमन पर काला झण्डा लेकर खड़े सपा नेता रजनीश मिश्र ने पुलिसकर्मियों की तीखी नोंक-झोंक हो गयी। अपने लक्ष्य को लेकर मजबूत सपा नेता से पुलिसकर्मियों ने काला झण्डा छीन लिया और अपने कब्जे में लेकर उनके मंसूबों को फेल कर दिया।
इस बाबत पूछे जाने पर श्री मिश्र ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के यहां सीबीआई भेजकर उन्हें बिना मतलब डराया जा रहा है। उसी से आहत होकर उन्होंने आज अमित शाह व योगी आदित्यनाथ को काला झण्डा दिखाने का मन बनाया था।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534