मिठाई लाल सोनकर
जौनपुर। नगर के सिपाह चौराहे के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर एक ट्रेन की चपेट में आने से एक दम्पति की मौत हो गयी जबकि उनके पौत्री, नाती घायल हो गये। सूचना पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया जबकि बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताते हैं कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के नरहन निवासी फखरूद्दीन उर्फ गुड्डू (55), पत्नी शकीना बानो (50), पौत्री अशवा (7) और नाती हसनैन (10) के साथ सुरियांवा भदोही जाने के लिए केराकत से पैसेंजर ट्रेन से जौनपुर जंक्शन पर उतरे और वहीं से रेलवे ट्रैक के रास्ते सिपाह आने लगे। सिपाह के पास पहुंचने ही वाले थे कि विपरीत दिशा से ट्रेन आ गयी और ट्रेन के धक्के से चारों गड्ढे में गिर गये जिससे दम्पति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दोनों बच्चों को मामूली चोटें आयी। सूचना पर अपने मातहतों के साथ आरपीएफ इंस्पेक्टर सुग्रीव सिंह मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। घायल बच्चों का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। दम्पति हसनैन को भदोही छोड़ने के लिए जा रहे थे।
जौनपुर। नगर के सिपाह चौराहे के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर एक ट्रेन की चपेट में आने से एक दम्पति की मौत हो गयी जबकि उनके पौत्री, नाती घायल हो गये। सूचना पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया जबकि बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताते हैं कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के नरहन निवासी फखरूद्दीन उर्फ गुड्डू (55), पत्नी शकीना बानो (50), पौत्री अशवा (7) और नाती हसनैन (10) के साथ सुरियांवा भदोही जाने के लिए केराकत से पैसेंजर ट्रेन से जौनपुर जंक्शन पर उतरे और वहीं से रेलवे ट्रैक के रास्ते सिपाह आने लगे। सिपाह के पास पहुंचने ही वाले थे कि विपरीत दिशा से ट्रेन आ गयी और ट्रेन के धक्के से चारों गड्ढे में गिर गये जिससे दम्पति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दोनों बच्चों को मामूली चोटें आयी। सूचना पर अपने मातहतों के साथ आरपीएफ इंस्पेक्टर सुग्रीव सिंह मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। घायल बच्चों का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। दम्पति हसनैन को भदोही छोड़ने के लिए जा रहे थे।
Tags
Jaunpur
