जौनपुर गॉट टैलेंट एवं अवार्ड सेरिमनी : डा. अनीता सहगल वसुंधरा को यूपी रत्न 2019 से नवाजा गया

डांस में संदीप, गायन में हिमांशु, एक्टिंग में हर्ष, मॉडलिंग में संज्ञा, बेबी फैशन शो में अतुलिका ने मारी बाजी
जौनपुर। रिदम डांस फैक्ट्री एवं सागर इवेंट्स गुरू द्वारा आयोजित ‘जौनपुर गॉट टैलेंट एवं अवार्ड सेरिमनी 2019’ सम्पन्न हो गया। नगर पालिका परिषद के मैदान पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी/उद्योगपति अशोक सिंह रहे तथा अध्यक्षता दिनेश टण्डन पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद जौनपुर ने किया। कार्यक्रम में टीवी एवं फिल्मी दुनिया के कलाकार आत्मजीत सिंह (डांस इण्डिया डांस इण्डिया, गॉट टैलेंट महुआ, डांस संग्राम के कलाकार) डा. अनीता सहगल वसुंधरा, फिल्म अभिनेत्री एंकर प्रियंका रघुवंशी एवं भोजपुरी फिल्म के अभिनेता सत्येन्द्र सिंह, पप्पू यादव सहित तमाम कलाकार मौजूद रहे।




इस मौके पर आयोजन समिति द्वारा बहुमुखी प्रतिभागी की धनी डा. अनीता सहगल वसुंधरा को यूपी रत्न 2019 से नवाजा गया। जौनपुर गॉट टैलेंट प्रतियोगिता के फाइनल में 60 बच्चों का चयन हुआ जिसमें डांस में प्रथम संदीप कुमार, द्वितीय समीर एवं तृतीय राज यादव रहे तो गायन में प्रथम हिमांशु साहू, द्वितीय आरिफा रिजवी, तृतीय सचिन रहे। वहीं एक्टिंग में प्रथम हर्ष निषाद व द्वितीय प्रतीक गुप्ता आये तो मॉडलिंग में संज्ञा उपाध्याय विनर एवं कोमल प्रथम रन अप एवं अंकिता द्वितीय रनर अप रही। जौनपुर में पहली बार हुये ऑनलाइन कम्पटीशन में विजेता रहे निर्भय मिश्रा। प्रतियोगिता डांस, एक्टिंग, सिंगिंग व मॉडलिंग के बीच यू ट्यूब पर हुई थी। ग्रुप डांस में डी एक्टिवेट डांस को प्रथम पुरस्कार मिला तथा बेबी फैशन शो में अतुलिका को प्रथम पुरस्कार मिला। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत कार्यक्रम आयोजक सागर शान ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर अजहर गुलाब, कमर हसनैन दीपू, जावेद अहमद, नजमी जौनपुरी, फैसल हसन तबरेज, नजर अब्बास, डा. अलमदार नजर, बीएन प्रधान, श्रीकांत श्रीवास्तव, आशीष जायसवाल, शालिनी सिंह, वसीउल हसन, असलम शेर खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534