खुटहन, जौनपुर। स्थानीय ग्राम विकास इंटर कालेज के मैदान में आयोजित फुल ग्राउंड क्रिकेट प्रतियोगिता में उद्घाटन के मुकाबले को मेजबान टीम यदुवंशी क्लब ने एकता क्रिकेट क्लब शहाबुद्दीनपुर को चार विकेट से पराजित कर मुकाबला जीत लिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी को उतरी शहाबुद्दीनपुर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में नौ विकेट खोकर 117 रन बनायी जबकि बाद में बैटिंग करते हुए यदुवंशी क्लब एक ओवर और चार विकेट शेष रहते मुकाबला जीत लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद उमाकांत यादव ने किया। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक शक्तियों के साथ मानसिक क्षमता का भी विकास होता है। स्वस्थ रहने के लिए खेल नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग से व्यक्ति के व्यक्तित्व का चतुर्दिक विकास होता है। उसे अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा मिलती है। श्री यादव ने कहा कि खेल में जीत से अहंकार और हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए। इस मौके पर राहुल यादव, राजीव यादव, अमित, किशन, कृष्ण कुमार, लाला यादव, सोनू आदि मौजूद रहे। निर्णायक रमाकांत और रवीन्द्र यादव तथा कमेंट्री प्रमोद यादव और मोहम्मद शहीद ने किया।
Tags
Jaunpur