जेसी सुजीत अग्रहरि को मिला बेस्ट न्यू जेसी का अवार्ड

जौनपुर। सम्मान हौसला अफजाई के साथ-साथ जिम्मेदारियों का अहसास भी कराता है। अच्छे कार्यों के लिए लोगों को सम्मानित करना प्रसंशनीय है। सभी सम्मानित किये गये जेसी साथियों जेसीरेट्स को व अन्य सभी को हमारी हार्दिक शुभकामनाएं। यह बातें जेसीआई जौनपुर क्लासिक के अवार्ड सेरेमनी-2018 में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मण्डलाध्यक्ष जेसीआई सिनेटर अश्वनी कुमार ने नगर एक मैरेज हाल में आयोजित कार्यक्रम में कहा।



उन्होंने कार्यक्रम में सम्मानित किये गये सम्भ्रांतजनों से अपना स्नेह व आशीर्वाद संस्था पर बनाये रखने की गुजारिश भी किया। जेसी विष्णु सहाय को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ जेसी अवार्ड, जेसी अजय गुप्ता को बेस्ट जेसी आफ द ईयर अवार्ड व जेसी आशीष गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ न्यू जेसी का अवार्ड व जेसी सुजीत अग्रहरि को बेस्ट न्यू जेसी का अवार्ड मिला। वहीं प्रियंका गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ न्यू जेसीरेट व अंजू गुप्ता को बेस्ट जेसीरेट आफ द ईयर का अवार्ड प्राप्त हुआ। जेसी अभिताष गुप्ता को व सचिव कार्तिक सेठी को प्रेसीडेन्ट एक्सिलेंस अवार्ड व जेसीरेट सचिव एकता गुप्ता को चेयरपर्सन एक्सिलेन्स के अवार्ड से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त संस्था को वर्षभर सहयोग देने के लिए पं. ऋषिकेश दुबे, लालजी यादव प्रबंधक गौरव शिक्षण संस्थान, डा. सत्यराम प्रजापति प्रधानाचार्य, डा. अलमदार नजर प्रधानाचार्य, सैयद शम्स अब्बास, डा. राकेश श्रीवास्तव, डा. सुधांशू श्रीवास्तव नेत्र चिकित्सक, छायाकार राजेश विश्वकर्मा, अरविन्द कैटर्रस को भी विशेष रूप से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। संस्थाध्यक्ष 2018 मधुसूदन बैंकर व जेसीरेट चेयरपर्सन रेनू बैंकर ने इसके अतिरिक्त वर्ष भर के सभी प्रोग्रामों के डायरेक्टर्स जेसी साथियों व जेसीरेट्स को विशिष्ट अतिथि उप मण्डलाध्यक्ष अभिनव चौरसिया पूर्व इवीपी रवि प्रकाश गुप्ता के हाथों अवार्ड देकर सम्मानित कराकर सभी का उत्साह वर्धन किया गया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534