मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में उस समय हड़कम्प मच गया जब शनिवार को दो वाहन चोर एक बाइक छोड़ फरार हो गये। क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने वाहन को कब्जे में लेकर कोतवाली भेजवाया।
बताते हैं कि शनिवार को तहसील परिसर में अधिवक्ता अपने कार्य में व्यस्त थे कि अचानक दो युवक पैशन प्रो मोटर साइकिल तहसील में प्रवेश किये। जब तक लोग कुछ समझ पाते दोनों युवक बाइक छोड़कर तेज गति से बाहर भागे। अधिवक्ताओं को आशंका हुई तो पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चन्द्र सिन्हा ने इस घटना की सूचना सीओ को दिया। क्षेत्राधिकारी कार्यालय से मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि नम्बर प्लेट पर फर्जी नम्बर का स्टिकर चिपकाया गया था और बाइक में चाभी भी नहीं लगी थी। बाइक चोरी की लग रही थी। बाइक को कब्जे में लेकर कोतवाली भेजवाया गया। कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
Tags
Jaunpur