डीएलएड परीक्षा में नकल कराने का था आरोप
डीएम के निर्देश पर डीआईओएस की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
मछलीशहर, जौनपुर। डीएम के निर्देश पर फौजदार इंटर कालेज के प्रधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापक सीताराम यादव के अतिरिक्त शनिवार को प्रबंधक, पर्यवेक्षक व एक कक्ष निरीक्षक के विरुद्ध भी स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। डीएलएड परीक्षा में नकल कराने में उक्त लोगों की संलिप्ततता के आरोप में डीआईओएस की तहरीर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बताते हैं कि डीएम द्वारा डीआईओएस को उक्त परीक्षा में नकल कराने व परीक्षा में अव्यवस्था की सीडी साक्ष्य के तौर पर उपलब्ध कराकर कोतवाली में केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था। इसी निर्देश के क्रम में प्रभारी डीआईओएस श्रीमती मंजूलता वर्मा की तहरीर पर केंद्र व्यवस्थापक सीताराम यादव के विरुद्ध कोतवाली में गुरुवार की रात में नकल निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा परीक्षा की सीसी फुटेज व कई लोंगों से बयान भी लिया गया। जांचोपरांत शनिवार को फौजदार इंटर कालेज के प्रबंधक अजय प्रताप यादव उर्फ पप्पू, पर्यवेक्षक खंड शिक्षाधिकारी महराजगंज बसंत शुक्ला, कक्ष निरीक्षक सहायक अध्यापक राजकीय बालिका विद्यालय रविशंकर विश्वकर्मा के विरुद्ध भी तहरीर में नाम बढ़ाये जाने के आधार पर उक्त धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई।
Tags
Jaunpur