ऐक्ट्रेस भूमिका गुरंग को लोग भले ही उनके असली नाम से पहचानते हों लेकिन निमकी मुखिया का नाम लेने पर तुरंत पहचान जाते हैं। टीवी शो निमकी मुखिया में लीड किरदार निभाने वालीं भूमिका आज घर-घर में पॉप्युलर हैं। स्क्रीन पर उनका गांव की बिंदास बाला का किरदार काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन असल जि़ंदगी में वह काफी ग्लैमरस और हॉट हैं।
इन दिनों उनकी कुछ बोल्ड और बिंदास तस्वीरें इंटरनेट पर सनसनी मचाए हुए हैं। भूमिका इन दिनों गोवा में हैं और वहां वह समंदर किनारे ब्लैक बिकीनी में नजऱ आईं। उनके इस बोल्ड लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
भूमिका रियल लाइफ में अपने ऑन-स्क्रीन किरदार से एकदम उलट हैं और काफी फैशनेबल हैं। उन्हें न सिर्फ घूमना-फिरना पसंद है बल्कि सोशल मीडिया पर भी वह काफी ऐक्टिव रहती हैं।भूमिका अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटोज़ शेयर करती रहती हैं। भूमिका की ज़्यादातर फोटोज़ वेस्टर्न आउटफिट्स में हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि उन्हें वेस्टर्न आउटफिट्स के काफी लगाव है। भूमिका गुरंग ने अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत निमकी मुखिया से ही की। हालांकि निमकी मुखिया से पहले वह ये है आशिकी और गुमराह में एक एपिसोड में नजऱ आईं। ऐक्टिंग में आने से पहले वह मुंबई में कैरेक्टर स्केचेस में बतौर सीनियर एग्जिक्युटिव रिक्रूटर काम करती थीं।