Jaunpur Live : 14 लोगों को अलग—अलग मामलों में पुलिस ने किया गिरफ्तार


टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। एसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने आबकारी टीम की मदद से 10 अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ और चार लोगों को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
लाइन बाजार पुलिस ने महिंद्रा एजेंसी के पास से एक व्यक्ति को दबोच लिया। उसके पास से एक अदद कट्टा 3165 बोर, दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस द्वारा उसके खिलाफ मु.अ.सं. 110/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया। उसने अपना नाम बब्लू उर्फ संतोष यादव पुत्र मेहीलाल यादव निवासी सैदनपुर थाना लाइनबाजार बताया।



सिंगरामऊ : स्थानीय थाना क्षेत्र के गोनौली गांव के पास से डायल 100 पुलिस टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो झोले में 87 शीशी बाम्बे बिस्की अवैध देशी शराब बरामद करते हुए दोनों को सिंगरामऊ थाना प्रभारी को सौंप दिया। थाना प्रभारी ने जांच पड़ताल के बाद सुबेदार पुत्र छोटेलाल निवासी सिंघावल को आबकारी अधिनियम के सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। वहीं दूसरा अभियुक्त मंद बुद्धि का होने के कारण उसके परिजनों को सौंप दिया।
मछलीशहर : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र रसूलपुर पुलिया के पास से पुलिस ने 14 लीटर शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते हैं कि कोतवाली पुलिस को मुखबीर सूचना मिली कि रसूलपुर गांव में पुलिया के पास चार संदिग्ध व्यक्ति शराब लेकर घूम रहे है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आ गयी और तुरंत उक्त गांव में पहुंच गई। जहां पर पुलिया के पास चार लोगों को देखकर रुक गई और पूछताछ करने लगी। पूछताछ के दौरान जब तलाशी लिया गया तो उनके पास 185 शीशी कुल 14 लीटर शराब बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति सुजानगंज थाना क्षेत्र के रया गांव निवासी रतन लाल उर्फ गुड्डू पुत्र रामभिलाख, हरिश्चंद्र पुत्र रामआसरे वनवासी एवं इंद्रपाल वनवासी पुत्र पप्पू निवासी रतनपुर थाना सुजानगंज एवं सुरेंद्र वनवासी पुत्र गोपाल वनवासी निवासी ऊंचगांव थाना सुजानगंज के निवासी हैं जिन्हें कोतवाली जेल भेज दिया। वहीं पुलिस ने नगर के सुजानगंज मार्ग से अवैध तमंचे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते हैं कि कोतवाली पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध तमंचे को लेकर घूम रहा है। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस बताए हुए स्थान सुजानगंज चौराहे से दो सौ मीटर दूर सुजानगंज मार्ग पर पहुंच गई और अरुआ गांव निवासी मगन लाल पुत्र पारसनाथ को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली लायी जहां पर कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया।
चंदवक : स्थानीय थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने मुखबीर की सूचना पर शराब संग चंदवक घाट से चंदवक निवासी अनिल सोनकर पुत्र जीउत, शिव दयाल नाविक पुत्र रामबली को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। वहीं पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कोइलारी मोड़ से कट्टे संग एक युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। बताते हैं कि थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह, चौकी इंचार्ज अमरजीत चौहान के साथ कोइलारी मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान अमिलिया निवासी हेमंत सिंह पुत्र अभयजीत को कट्टे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
शाहगंज : स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर अवैध रूप से दारु की सप्लाई कर रहे दो युवकों को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा। नटौली गांव निवासी अंगद पुत्र पंचम को मुखबीर की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भांदी तिराहे से 20 बोतल दारु के साथ पकड़कर जेल भेज दिया। वहीं दिपाईपुर गांव निवासी महेंदर बिंद पुत्र बेचई बिंद चिरैयामोड़ के समीप अवैध रुप से शराब बेचते समय मुखबीर की सूचना पर सक्रिय कोतवाली ने पकड़कर भादवि की धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत पाबंद कर जेल भेज दिया गया। वहीं आजमगढ़ जनपद के पंवई थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर गांव निवासी जिलाजीत (29) पुत्र स्व. रामानन्द को मुखबीर की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने 315 बोर कट्टा, दो जिंदा कारतूस के साथ फैजाबाद रोड स्थित आरपीएफ बैरेक के समीप से युवक को पकड़कर भादवि की धारा 3/25 ए के तहत पाबंद कर जेल भेज दिया गया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534