कहा - जनता की सहायता से अपराध कम करने में मिलेगी सहायता
टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। जिले के नये पुलिस कप्तान आशीष तिवारी की नई पहल वाल पेंटिंग के माध्यम से अपराध एवं अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई कर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर 17 हजार 100 वाल पेंटिंग कर एसपी, एएसपी नगर/ग्रामीण, सीओ, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्जों के मोबाइल नम्बर को अंकित करवाया गया है।
एसपी ने बताया कि उक्त नम्बर इसलिए लिखवाये गये हैं ताकि आम जनता को किसी अपराध व अपराधियों के सम्बन्ध में कोई जानकारी प्राप्त होती है तो उसकी जानकारी तत्काल अंकित नम्बरों पर दें, जिससे सम्बन्धित पुलिस थाना व अधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई कर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग पुलिस के लिए समाज में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रुपेण अंकुश लगाने में सार्थक योगदान होगा। जिससे हम समाज में भयमुक्त व शांति का वातावरण प्रदान कर सकेंगे।
गौरतलब हो कि जनपद के प्रत्येक थानों द्वारा अपने क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर 500-500, प्रत्येक चौकी द्वारा 100-100 की संख्या में वाल पेंटिंग करायी गयी है। जिसमें शहर कोतवाली में 1100, लाइन बाजार में 700, जफराबाद 600, शाहगंज 600, खेतासराय 500, खुटहन 500, सरपतहां 600, केराकत 800, चंदवक 700, गौराबादशाहपुर 600, जलालपुर 600, सरायख्वाजा 700, बख्शा 600, सिकरारा 600, बदलापुर 600, सिंगरामऊ 500, महराजगंज 800, सुजानगंज 500, मछलीशहर 600, मुंगराबादशाहपुर 600, मीरगंज 600, पंवारा 500, मड़ियाहूं 500, रामपुर 700, बरसठी 600, सुरेरी 600, नेवढ़िया 700 वॉल पेटिंग करायी गयी है। कुल 17 हजार सौ जगहों पर यह पेटिंग हुई है।
टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। जिले के नये पुलिस कप्तान आशीष तिवारी की नई पहल वाल पेंटिंग के माध्यम से अपराध एवं अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई कर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर 17 हजार 100 वाल पेंटिंग कर एसपी, एएसपी नगर/ग्रामीण, सीओ, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्जों के मोबाइल नम्बर को अंकित करवाया गया है।
एसपी ने बताया कि उक्त नम्बर इसलिए लिखवाये गये हैं ताकि आम जनता को किसी अपराध व अपराधियों के सम्बन्ध में कोई जानकारी प्राप्त होती है तो उसकी जानकारी तत्काल अंकित नम्बरों पर दें, जिससे सम्बन्धित पुलिस थाना व अधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई कर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग पुलिस के लिए समाज में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रुपेण अंकुश लगाने में सार्थक योगदान होगा। जिससे हम समाज में भयमुक्त व शांति का वातावरण प्रदान कर सकेंगे।
गौरतलब हो कि जनपद के प्रत्येक थानों द्वारा अपने क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर 500-500, प्रत्येक चौकी द्वारा 100-100 की संख्या में वाल पेंटिंग करायी गयी है। जिसमें शहर कोतवाली में 1100, लाइन बाजार में 700, जफराबाद 600, शाहगंज 600, खेतासराय 500, खुटहन 500, सरपतहां 600, केराकत 800, चंदवक 700, गौराबादशाहपुर 600, जलालपुर 600, सरायख्वाजा 700, बख्शा 600, सिकरारा 600, बदलापुर 600, सिंगरामऊ 500, महराजगंज 800, सुजानगंज 500, मछलीशहर 600, मुंगराबादशाहपुर 600, मीरगंज 600, पंवारा 500, मड़ियाहूं 500, रामपुर 700, बरसठी 600, सुरेरी 600, नेवढ़िया 700 वॉल पेटिंग करायी गयी है। कुल 17 हजार सौ जगहों पर यह पेटिंग हुई है।
Tags
Jaunpur