Jaunpur Live : अनियंत्रित ट्रक मकान में घुसी, गयी तीन की जान, 5 घायल




टीम जौनपुर लाइव
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर स्थित ग्राम पाण्डेयपुर (बुढि़या का इनारा) के निकट रविवार को भोर में लगभग साढ़े तीन बजे एक अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर तोड़ते हुए मकान में जा घुसी जिससे मकान में सो रही मां-बेटियों सहित तीन की मकान के मलबे में दबने से मौत हो गयी और परिवार के पाँच अन्य लोग भी घायल हो गये जिनमें तीन की हालत नाजुक बतायी जाती है जिन्हें इलाज के लिए स्वरूप रानी अस्पताल इलाहाबाद में भर्ती कराया गया है।



बताते हैं कि क्षेत्र के पाण्डेयपुर (बुढि़या का इनारा) में प्रयागराज मार्ग पर दिनेश पाण्डेय का मकान स्थित है। शनिवार को दिनेश पाण्डेय की दो बहनें सुजाता तिवारी, शशिकला मिश्रा अपने बच्चों के साथ प्रयागराज स्नान कर वापस अपने घर जा रही थी कि रास्ते में ही अपने मायके में भाई दिनेश के यहां रुक गयी। परिवार के सभी सदस्य एवं रिश्तेदार खाना खा कर सो गए। रविवार को भोर में लगभग साढ़े तीन बजे आजमगढ़ से प्रयागराज की तरफ जा रहे ट्रक संख्या यूपी 50 सीटी 1677 के चालक को झपकी आ गयी और ट्रक डिवाइडर तोड़ते हुए दिनेश के मकान में जा घुसी। जिससे दिनेश पाण्डेय का रिहायशी मकान गिर गया और मकान में सोए परिवार के सदस्यों में शशिकला (40) पत्नी बृजेश मिश्र, संध्या (12) पुत्री बृजेश मिश्र, रानी (5) पुत्र बृजेश मिश्रा निवासी गजेंद्रपुर थाना खुटहन की मलबे में दबने से मौत हो गयी तथा सुजाता (45) पत्नी अभय राज तिवारी निवासी गौरा सफीपुर जिला सुल्तानपुर, रुद्र प्रताप मिश्र (15) पुत्र बृजेश मिश्र तथा बेबी पाण्डेय (50) पत्नी दिनेश पाण्डेय, बबली (14) पुत्री दिनेश पाण्डेय घायल हो गए। दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। अंधेरा होने की वजह से कुछ भी साफ दिखाई नहीं पड़ रहा था। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय थाने पर देते हुए राहत कार्य में जुट गये। पास-पड़ोस के लोगों ने मकान के मलबे को हटाते हुए उसमें दबे लोगों को बाहर निकाला तब तक प्रभारी निरीक्षक एसपी वर्मा भी अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने शशिकला, संध्या व रानी को मृत घोषित कर दिया और अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार किया। जिसमें सुजाता, दीक्षा व रुद्र प्रताप की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए स्वरूप रानी चिकित्सालय इलाहाबाद प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया जबकि बेबी पाण्डेय, बबली को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दिया। घटना के बाद चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया जबकि ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। घटना से समूचे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। परिवार के सदस्य और रिश्तेदार प्रयागराज गये है।







Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534