टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के उमरपुर हरिबंधनपुर गांव में एक विवाहिता ने खुद कीटनाशक खा लिया और अपनी चार वर्षीय बच्ची को भी खिला दिया। इतना ही नहीं यह देख विवाहिता की छोटी बहन ने भी कीटनाशक खा लिया। जब यह जानकारी परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गये। आनन-फानन में तीनों को जिला अस्पताल में लाया गया जहां उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ कर रही है।
बताते हैं कि उक्त गांव की रहने वाली रिंका देवी (28) पत्नी अखिलेश यादव का मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के सुभाषपुर पाली में ससुराल है। उसके अनुसार उसका पति शराबी है और उसे प्रताड़ित करता है। जिससे आजिज आकर वह दो साल से ससुराल में रह रही है। शनिवार को उसकी विदाई कराने के लिए उसके श्वसुर मायके आये थे। विवाहिता के मां-बाप भी उसे ससुराल जाने के लिए कह रहे थे कि जाओ दो-तीन महीने रहकर देखो यदि फिर ऐसा ही होगा तो हम लोगों तुम्हारा तलाक करा देंगे लेकिन वह जाने को तैयार नहीं हुई। श्वसुर वापस चले गये। रविवार को तड़के उसने खुद कीटनाशक खा लिया और अपनी चार वर्षीय बच्ची अराध्या को भी खिला दिया। यह देख उसकी छोटी बहन जो 11 की छात्रा है नीलम (18) ने भी कीटनाशक खा लिया। जब यह खबर उनके परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गये। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। नीलम ने बताया कि उसकी दीदी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता है, कल उसकी भी शादी होगी उसे भी प्रताड़ित किया जा सकता है इसलिए उसने भी यह कदम उठा लिया।
Tags
Jaunpur