टीम जौनपुर लाइव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकासखंड में एक गांव का प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक विद्यालय समय से नहीं आते या देर से पहुंचते न ही आने या देर से पहुंचने पर विद्यालय की लागबुक पर प्रधानाचार्य द्वारा अनुपस्थिति दिखाने के बाद ये खुलेआम मारपीट पर उतारु हो जाते है। सहायक अध्यापकों की यह दबंगई ग्रामीणो में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मछलीशहर बरईपार मार्ग पर स्थित एक गांव में दो प्राथमिक विद्यालय संचालित किए जाते हैं जिसमें से एक प्राथमिक विद्यालय परिसर शिक्षकों के विवाद का अखाड़ा बन गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के दोनों विद्यालय में से एक प्राथमिक विद्यालय में दो सहायक व एक प्रधानाचार्य की नियुक्ति है। दोनों सहायक अध्यापक विद्यालय से गायब रहते है या अक्सर देर से पहुंचते है। रोज की भांति देर से पहुंचने पर दोनों सहायक अध्यापक शनिवार को देर से पहुंचने पर लाग बुक में अपनी अनुपस्थिति देख प्रधानाचार्य पर भड़क गये और प्रधानाचार्य से बहस करने लगे। प्रधानाचार्य द्वारा अनुपस्थिति नहीं काटने पर विद्यालय परिसर में ही पिटाई कर दी। विद्यालय में पढ़ रहे छात्र प्रधानाचार्य की पिटाई देख गांव की तरफ भाग गये और ग्रामीणों को सारी बात बतायी। विद्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को किसी तरह सुलझाया। प्रधानाचार्य ने ग्रामीणों के सामने जब खंड शिक्षाधिकारी को सारी बात बतायी तो वे उल्टे प्रधानाचार्य पर ही भड़क गये और उन्हें नसीहत देने लगे। ग्रामीणों की मानें सहायक अध्यापकों द्वारा दो माह पूर्व भी लॉगबुक पर अनुपस्थिति लगाने को लेकर प्रधानाचार्य की पिटाई कर दी थी और लॉगबुक अपने घर लेकर चले गये थे। दबंग सहायक अध्यापक में एक जहां उसी के गांव में तैनाती हुई है जबकि दूसरा आर्मी से रिटायर बताया जा रहा है। दोनों की दबंगई के सामने विभाग के साथ प्रधानाचार्य भी बेबस बने हुए है। दोनों की दबंगई जहां ग्रामीणों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं वहीं प्रधानाचार्य भय से कोतवाली में तहरीर देने से भी कतरा रहे है। इस बाबत खंड शिक्षाधिकारी से बात करने की कोशिश की गयी तो उनका फोन नहीं उठा।
Tags
Jaunpur