टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में चल पर अभियान के तहत अलग—अलग थानों की पुलिस ने 20 वांरटी/वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना लाइनबाजार पुलिस द्वारा तीन वारंटी अभियुक्त नन्हे पुत्र छोटेलाल निवासी चकराजेपुर थाना लाइन बाजार, मेवा लाल पुत्र भग्गल राजभर निवासी कुद्दुपुर थाना लाइनबाजार और विनोद कुमार पुत्र बंशी राम निवासी इब्राहिमाबाद थाना लाइनबाजार को गिरफ्तार किया गया।
थाना जफराबाद पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त महाजन राम पुत्र शिव मूरत निवासी किरतपुर थाना जफराबाद को गिरफ्तार किया गया।
थाना शाहगंज पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त जितेंद्र सिंह पुत्र ज्वाला सिंह निवासी अरगूपुर थाना शाहगंज को गिरफ्तार किया गया।
थाना खेतासराय पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त छोटेलाल पुत्र वधू यादव निवासी गोरारी खलीलपुर थाना खेतासराय को गिरफ्तार किया गया।
थाना जलालपुर पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त पन्नालाल पुत्र नागेश्वर निवासी खुटहना थाना जलालपुर को गिरफ्तार किया गया।
थाना सरायख्वाजा पुलिस द्वारा तीन वारंटी अभियुक्त राजेश सिंह पुत्र राम केवल बिंद निवासी जमुई थाना सरायख्वाजा, अमरनाथ पुत्र रामरतन निवासी लाडलेपुर थाना सरायख्वाजा, कैफ पुत्र मंसूर हसन निवासी खानपट्टी थाना सरायख्वाजा को गिरफ्तार किया गया।
थाना सुजानगंज पुलिस द्वारा तीन वारंटी अभियुक्त रामजी पुत्र शीतला प्रसाद निवासी राजापुर थाना सुजानगंज, इंद्रमणि उपाध्याय पुत्र शीतला प्रसाद निवासी राजापुर थाना सुजानगंज, राजेश पुत्र अंगनू राम निवासी सरायघाट थाना सुजानगंज को गिरफ्तार किया गया।
थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा दो वारंटी अभियुक्त शमसाद अहमद पुत्र मुस्लिम कुरैशी निवासी पुरानी बाजार थाना मछलीशहर और आशिक अली पुत्र अली हुसैन निवासी अलीगंज थाना लाइन बाजार जौनपुर को गिरफ्तार किया।
थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस द्वारा दो वांरटी अभियुक्त लल्लू पुत्र गोपी नाथ निवासी नौवाडाड थाना मुगराबादशाहपुर और रंजीत कुमार मिश्रा पुत्र श्रीनाथ मिश्रा निवासी सुहासा थाना मुंगराबादशाहपुर को गिरफ्तार किया गया।
थाना मीरगंज पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त मोहिउद्दीन पुत्र राशिद आलम निवासी बिधूना थाना मीरगंज को गिरफ्तार किया गया।
थाना रामपुर पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त तेज बहादुर उर्फ वकील सिंह पुत्र स्वर्गीय संगठन प्रसाद निवासी बनीडीह थाना रामपुर को गिरफ्तार किया गया।
थाना बख्शा पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त हीरा लाल पुत्र कालू निवासी केवटली थाना बख्शा को गिरफ्तार किया गया
इस प्रकार अभियान के दौरान कुल 20 वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी।
Tags
Jaunpur