टीम जौनपुर लाइव
केराकत, जौनपुर। 32 घण्टे बाद केराकत पुलिस व सर्विलांस टीम ने एक अपहृत युवक का पीछा करते हुए बिहार से बरामद कर लिया और उनके परिजनों को सौंप दिया।
बताते हैं कि नीरज यादव पुत्र राधेश्याम निवासी गोपालपुर बेहड़ा केराकत को गत 22 फरवरी की रात आठ बजे बोलेरो से आये अज्ञात लोगों ने फोन से गोपालपुर-बेहड़ा सड़क मार्ग पर बुलाया और उसे बोलेरो से उठा ले गये। परिजनों को जब पता चला तब परिजन स्थानीय पुलिस व 100 नम्बर पुलिस पर डायल कर सारी घटना की जानकारी दिया। घटना सुनते ही पुलिस के होश उड़ गये। परिजनों ने अपहरण होने की बात बताई। पुलिस अपहृत को ढूढनें के लिए सर्विलांस टीम के साथ सक्रियता से लोकेशन लेते हुए पीछा करती रही और बदमाश भाग भागकर जगह बदलते रहे। रविवार रात में सर्विलांस से सोनभद्र का लोकेशन मिला। उसके बाद बिहार का लोकेशन मिलने लगा। लोकेशन पाते ही पुलिस व सर्विलांस टीम पीछा करते हुए सोनभद्र पहुंची। फिर बिहार के थाना चांदपुर के भोभहां गांव का लोकेशन मिला। चांदपुर पुलिस की मदद से पुलिस टीम भोभहां गांव पहुंची जहां पर अपहरणकर्ताओं ने नीरज यादव को एक कमरे में रखा था। पुलिस की भनक पाते ही अपहरणकर्ता वहां से भाग निकले और मौका देख नीरज यादव भी उक्त कमरे से रविवार की भोर में भागा। जिसका लोकेशन मिलते ही पुलिस टीम ने भोभहां गांव से ही बरामद कर लिया। अपहृत नीरज यादव ने बताया कि अपहरणकर्ता 4-5 की संख्या में थे।
उक्त कार्यवाही नवागत एसपी आशीष तिवारी के आदेश व सीओ त्रिभुवन यादव, कोतवाल सुनील दत्त के निर्देशन में की गई। अपहृत युवक को बरामद करने वाली टीम में एसआई सुरेश कुमार सिंह, एसआई अजय शर्मा, एसआई हीरामणि यादव, सर्विलांस कांस्टेबल अमित, हेड कांस्टेबल भोला, उमाशंकर, रूपेश आदि दो वाहनों से अपहरणकर्ताओं का पीछा करते रहे। स्थानीय पुलिस ने नीरज यादव को कार्रवाई करने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
Tags
Jaunpur