Jaunpur Live : लाइन बाजार थाने का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी, मचा हड़कम्प



टीम जौनपुर लाइव

  • पुलिस कार्यालय पर सुनी फरियाद, इधर बैंकों में चला चेकिंग अभियान

जौनपुर। जिले के पुलिस कप्तान आशीष तिवारी सोमवार को लाइन बाजार थाने का निरीक्षण करने पहुंचे। अचानक निरीक्षण से थाने में हड़कम्प मच गया। एसपी ने मातहतों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाने पर आने वाले फरियादियों का विशेष ख्याल रखें उनको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाएं। साथ ही उनके साथ पुलिसिया रूआब में पेश न आकर उनसे सौम्य व्यवहार में पेश आएं और सहानुभूतिपूर्वक उनकी बातें सुने।



इसके पूर्व उन्होंने पुलिस कार्यालय में जन शिकायती फरियादियों से वार्ता कर समस्या को सुनकर समुचित निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया।


साथ ही एसपी के निर्देश पर बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिले के सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक अपने—अपने थाना क्षेत्र के बैंकों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली और बैंक मैनेजर को सुरक्षा संबंधित जानकारियां दी।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534