टीम जौनपुर लाइव
सिंगरामऊ, जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर स्थित शाहगंज मार्ग पर कुशहा के समीप शुक्रवार दोपहर स्कूली मैजिक और कार में जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें कक्षा 4 के एक छात्र की मौत हो गयी और करीब एक दर्जन से अधिक घायल है जिसमें सात गंभीर बताये जा रहे हैं जिसमें दो को हालत को नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और अन्य का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में चल रहा है।
बताते हैं कि बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर स्थित शाहगंज मार्ग पर समरत्थी राजाराम दिव्यांग विद्यालय कुशहा के एक दर्जन से ज्यादा मैजिक में सवार बच्चों के लेकर गाड़ी जैसे ही सड़क पर चढ़ने लगी वैसे सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टक्कर हो गयी। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी। स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत एवं बचाव में लग गये उसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी लेकिन सूचना है कि स्थानीय पुलिस व खुटहन पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। सीओ के आदेश पर दोनों थाना क्षेत्र के प्रभारी मौके पर तत्काल पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरु कर दिया लेकिन तब तक रामनगर गांव निवासी कक्षा 4 के छात्र अंश गुप्ता की मौत हो गयी। घायलों में सृष्टि गुप्ता (6), श्रेया तिवारी (8), शिवांगी (13), आरुषि (8), आदर्श (7), दीपक (5) व चालक मनोज पाल निवासी बड़ेरी थाना बदलापुर घायल हो गया है। स्कूली वाहन में लगभग 15 लोग सवार बताये जा रहे है। इस दुर्घटना से अभिभावकों में हड़कम्प मच गया। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम लगा था। घटना की जानकारी होने पर एआरटीओ प्रवर्तन/प्रशासन उदयवीर सिंह मौके पर पहुंच गये और घटना के कारण की जानकारी ली और स्कूल प्रशासन और वाहन के कागजों की गहनता से जांच पड़ताल हो रही है अगर किसी भी प्रकार की गलती मिलती हैं तो विभाग सुसंगत धाराओं में परिवहन विभाग व स्थानीय पुलिस कार्रवाई करेगी फिलहाल पहले घायल बच्चों का इलाज जरुरी है।
Tags
Jaunpur