Jaunpur Live : बारात से घर लौट रहे किशोर की गोली मारकर हत्या, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस


टीम जौनपुर लाइव
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पतरही गांव में शादी के कार्यक्रम से खाना खाकर घर जा रहे 12 वर्षीय किशोर की रास्ते में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को सुबह दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।



पतरहीं निवासी रामचंदर दीक्षित के यहां लड़की की शादी थी। वहीं से गांव का ही दुखी राजभर का 12 वर्षीय पुत्र छोटू अपने पांच-छह मित्रों के साथ खाना खाकर घर जा रहा था। रास्ते में उसके साथ के लड़के शौच करने लगे। वह रास्ते में खड़ा था कि किसी ने उसे गोली सीने में मार दी। वह छटपटाने लगा। साथ के लड़कों ने उसे उसके कहने पर घर पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को सुबह दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने कहा कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534