Jaunpur Live : जब थाने पर B'Day मनाकर रहेंगे Cool, ड्यूटी की चिंता, थकान जाएंगे भूल


टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। एसपी आशीष तिवारी के आदेश पर जनपद के समस्त थानों में पुलिसकर्मियों का जन्मदिन हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। एसपी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाये जाने वाले अभियानों एवं कार्रवाईयों से इतर पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को ड्यूटी की चिंता, थकान से मुक्त करने एवं उनका मनोबल बनाये रखने के दृष्टिगत माह में एक दिवस उनका जन्मदिन सम्बन्धित थानों में मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। अपने घर-परिवार से दूर रहकर आमजन की सुरक्षा एवं सहयोग की भावना के साथ कार्य करने वाले पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में उच्च मनोबल बनाये रखने के उद्देश्य से एसपी के निर्देशानुसार प्रत्येक माह में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों का जन्मदिन पड़ता है, उनका अगले माह की 22 तारीख को संबंधित थानों पर जन्मदिन मनाया जायेगा। सम्बन्धित थाना प्रभारी केक मंगवाकर सायंकाल जन्मदिन वाले कर्मियों सहित थाने पर उपस्थित समस्तकर्मियों के साथ जन्मदिन मनायेंगे। थाना प्रभारी सम्बन्धित थाने के मेस में भी पुलिसकर्मियों के लिये विशेष व्यंजन बनवाएंगे तथा साथ में बैठकर भोजन भी करेंगे।



एसपी के आदेश के क्रम में 22 फरवरी को जनपद के समस्त थानों पर सायंकाल 07.00 बजे से 09.00 बजे के मध्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारियों द्वारा केक मंगाकर काटा गया एवं थाने पर मौजूद समस्त कर्मचारियों के साथ बैठकर भोजन भी किया गया। थाना कोतवाली में किये गये आयोजन में क्षेत्राधिकारी नगर, थाना मछलीशहर में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर थानों के मेस में विशिष्ट व्यंजन बनाये गये।



एसपी द्वारा बताया गया कि ड्यूटी एवं विभिन्न प्रकार की अन्य परेशानियों के कारण पुलिसकर्मियों में मानसिक अवसाद एवं थकान उत्पन्न हो जाती है, जिसके कारण वे अपना कार्य बेहतर तरीके से नहीं कर पाते हैं। इस प्रकार के आयोजन से उनके मानसिक अवसाद को कम किया जा सकेगा एवं वे अपने कार्य को पूरे मनोयोग के साथ बेहतर तरीके से करते हुये अच्छे परिणाम दे सकेंगे। वर्तमान परिवेश में पुलिस का कार्य काफी चुनौतीपूर्ण एवं जोखिम भरा है, जिसके लिये पुलिसकर्मियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ ही मानसिक रूप से भी स्वस्थ एवं सतर्क रहना अतिआवश्यक है, जिसके लिए समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन कराये जाने की आवश्यकता है।





Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534