टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। यूपी पीसीएस वर्ष 2016 का परिणाम आते ही हमेशा की तरह इस बार भी जनपद में चहुंओर खुशी का माहौल कायम हो गया। पिछले वर्षों की भांति इस बार भी दर्जन भर से अधिक जनपद के होनहारों का चयन हुआ है। इस पर जहां परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी, वहीं परिचितों ने बधाई देते हुये होनहारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फैसल हसन तबरेज के चचेरे भाई तनवीर हसन का पीसीएस 2016 की परीक्षा में नायब तहसीलदार के पद पर चयन होने से जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। गौरतलब हो कि सै. तौकिर हसन रिटायर्ड डिप्टी एसपी के पुत्र तनवीर हसन लखनऊ में रहते है और सीआरपीएफ में डिप्टी कमाडेंट के पद पर भी कार्य कर चुके है। उनके चयन पर बड़े पिता ख्वाजा सै. शमसीर हसन, चाचा डा. दिलगीर हसन, पत्रकार तामिर हसन शीबू, इलेक्ट्रानिक मीडिया संघ के पूर्व अध्यक्ष सै. हसनैन कमर दीपू, आजम जैदी, सै. शहंशाह आब्दी, रिजवान हैदर राजा, सै. मेंहदीउल हसन, मौलाना सफदर हुसैन जैदी, मौलाना महफूजुल हसन खां सहित अन्य लोगों ने अपनी बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के जरिए आज हमारी कौम के बच्चे देश की सेवा का जज्बा लेकर तैयारी कर रहे है और उन्हें सफलता मिल रही है। इससे अन्य बच्चों को सबक लेने की जरुरत है।
इसी क्रम में जोहा अब्बास सुपुत्र हैदर अब्बास निवासी मुल्ला टोला का पीसीएस 2016 में सिलेक्शन हुआ। उनका चयन कार्मिसयल टैक्स आफिसर के पद पर हुआ है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा सेंट पैट्रिक्स और डा. रिजवी एकेडमी से हुई। ातक और पराातक की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से प्राप्त किया है। इनके पिता हैदर अब्बास सहायक निबंधक सहकारी समितियां पद से रिटायर हुए हैं। इनकी माता डा. रिजवी एकेडमी में अध्यापिका हैं। परिणाम घोषित होने पश्चात घर एवं मोहल्ले में हर्ष की लहर है।
इसी क्रम में नगर के मोहल्ला शेखपुर निवासी राममूरत निषाद के पुत्र अरविंद कुमार निषाद का शुक्रवार को जारी हुए यूपी पीसीएस रिजल्ट 2016 में असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य विभाग के पद पर चयन हो गया। यह जानकारी मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। मोहल्लेवासियों और शुभचिंतकों ने उनके पिता राममूरत को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
सिरकोनी विकास खंड के राजेपुर मतुला निवासी राजबहादुर यादव की बेटी भूमिका यादव का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। भूमिका अपनी सफलता का श्रेय चाचा राष्ट्रीय इंटर कालेज सुजानगंज के प्रवक्ता श्याम बहादुर यादव और मामा सीनियर आडिटर विनय कुमार यादव को देती हैं।
सुजानगंज क्षेत्र के रामपुर हरगिर निवासी कोटेदार स्वामी नाथ पांडेय के पुत्र ललित कुमार पांडेय का चयन पीसीएस में हुआ है। उन्हें नायब तहसीलदार का पद मिलेगा।
सिकरारा क्षेत्र के बनसफा गांव निवासी ध्रुवेश कुमार सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह का चयन नायब तहसीलदार के पद पर चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी। वर्तमान में वह उद्यान निरीक्षक इलाहाबाद में तैनात है। यह जानकारी इनके भाई आरएसएस सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश सिंह ने दी है।
बख्शा क्षेत्र के उटरु कला निवासी राहुल सिंह एवं जंगीपुर निवासी दीपक सिंह का चयन पीसीएस में नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है। बता दें कि इसके पहले दोनों मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। राहुल के पिता यदुनाथ सिंह किसान हैं जबकि उनकी पत्नी प्रीती सिंह गोरखपुर में असिस्टेंट प्रोफसर है। वहीं दीपक सिंह वर्तमान में देवरिया जनपद में तैनात हैं। उनके पिता पिता तिलकधारी सिंह गांव में रहते है।
खुटहन : सुइथाखुर्द गांव निवासी होनहार का पीसीएस अधिकारी पद पर चयन होने से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। गांव की इसी मिट्टी धूल मे पले पढ़े रमाकांत पुत्र रामबुझारत हाईस्कूल ग्राम विकास इंटर कालेज और इंटरमीडिएट व स्नातक की पढ़ाई गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर से पूरी किए थे। स्नातकोत्तर की परीक्षा टीडी कालेज जौनपुर से पास की थी। इसके बाद वे तैयारी करने इलाहाबाद चले गये। जहां परिश्रम के दम पर उन्होंने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने सफलता का श्रेय गुरुजन, माता पिता और भाई लक्ष्मीकांत भारतीय को दिया है।
मछलीशहर : स्थानीय क्षेत्र के करौरा गांव निवासी स्वपिल कुमार यादव पुत्र शिवचंद्र यादव का एसडीएम के पद पर चयन होते ही क्षेत्रवासी खुशी से झूम उठे। वर्तमान समय में क्षेत्र का होनहार स्वपिल कुमार यादव डिप्टी कमिश्नर इण्डस्ट्री के पद पर कार्यरत है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय नगर के चिकित्सक डा. अशोक पटेल एवं माता-पिता व गुरुजन को देते हुए कहा कि डा. अशोक पटेल लगातार आगे बढ़ने को प्रेरित करते हुए कहते थे कि सफलता उन्हीं को मिलती है जो स्वप देखते है और मेहनत के बल पर सफलता मंजिल का कदम चुम लेती है।
Tags
Jaunpur