Jaunpur Live : जानिए जौनपुर, मछलीशहर सीट पर बसपा के खाते में आयी या सपा के


टीम जौनपुर लाइव
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने गुरुवार को लोकसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश में बसपा-सपा गठबंधन की सीटों का विवरण जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सपा अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी.



सपा जहां 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं बीएसपी के हिस्से 38 सीटें हैं. सीटों की घोषणा भले ही गुरुवार को हुई हो लेकिन कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा इसका फ़ैसला 4 जनवरी को दिल्ली में ही हो गया था. इससे पहले, मायावती और अखिलेश दोनों ही ये कह चुके हैं कि उनका ये गठबंधन सिर्फ़ लोकसभा चुनावों तक सीमित नहीं है. दोनों दल प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी साथ मिलकर लड़ेंगे. अपने निर्वाचन क्षेत्र का ब्यौरा इस सूची में देख सकते हैं.




और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534