- भाजपा प्रदेश सहप्रभारी ने ली बैठक, लोकसभा प्रत्याशियों का कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक
जौनपुर। मिशन 2019 के तहत भाजपा ने लोकसभा की तैयारी शुरु कर दी है। इसी कड़ी में पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी सुनील ओझा ने सदर व मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रत्याशी की तलाश शुरु कर दी है। सिद्धार्थ उपवन में कार्यकर्ताओं से रुबरु होते हुए सहप्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि पार्टी ने 74 प्लस सीट जीतने का जो मंत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जो दिया है उसे पूरा करने के लिए हम सब तत्पर हैं। यहां जिले की दोनों लोकसभा सीट के नौ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से प्रत्याशियों के बारे में चर्चा की गयी। सूत्रों की मानें तो वर्तमान सांसद डा. केपी सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिह व पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी के नामों पर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ नेता रहे मनोज सिंह भी अपनी प्रबल दावेदारी के लिए पार्टी में जुटे हुए है। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं में अपने मन की बात सहप्रभारी को बतायी जिसकी रिपोर्ट वे पार्टी के उच्च अधिकारियों को देंगे वहीं मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के लिए जलालपुर में कार्यकर्ताओं से सहप्रभारी ने भेंट की और वर्तमान सांसद रामचरित्र निषाद सहित अन्य प्रत्याशियों के बारे में चर्चा की। फिलहाल अपने-अपने दांवों के साथ कार्यकर्ताओं में पार्टी में एक अच्छे और ऊर्जावान प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की बात कही जिससे की पार्टी के 74 प्लस मिशन को पूरा किया जा सके। इस मौके पर जिले के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता व नेतागण मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur